IT Raid in Chhattisgarh: अमरजीत भगत के करीबियों से बरामद ढाई करोड़ कैश, IT ने कलेक्टर को लिखा पत्र

IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के 25 ठिकानों पर एक साथ IT की कार्रवाई की गई थी.

IT Raid in Chhattisgarh: अमरजीत भगत के करीबियों से बरामद ढाई करोड़ कैश, IT ने कलेक्टर को लिखा पत्र

हाइलाइट्स 

  • अमरजीत भगत के करीबियों के पास से मिले 2.50 करोड़
  • 25 ठिकानों पर एक साथ की गई थी छापेमारी
  • CBDT ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के 25 ठिकानों पर एक साथ IT की कार्रवाई की गई. इस रेड में आयकर विभाग ने ढाई करोड़ कैश, जेवर समेत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं.

CBDT ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी है कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों से मिला ढाई करोड़ कैश बरामद किया है. साथ ही IT ने कलेक्टर को पत्र लिखकर 13 लोगों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है.

   इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए थे जब्त

IT की टीम ने अमरजीत भगत के ठिकानों से 50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की है. बता दें 31 जनवरी को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम ने अमरजीत के निवास पर छापा मारा था.

करीब 4 दिन तक कार्रवाई चली. जिसमें कई अहम दस्तावेज टीम ने जुटाए हैं. अमरजीत भगत (IT Raid In Chhattisgarh) का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है. जिसको लेकर जांच की जा रही है.

   31 जनवरी को IT ने दी थी दबिश

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर छत्‍तीसगढ़ आयकर विभाग ने 31 जनवरी सुबह 7 बजे दबिश दी है। आईटी ने संयुक्‍त रूप से दबिश दी है.

इस दौरान पूर्व मंत्री के रायपुर विधायक कॉलोनी में निवास, कार्यालय सरगुजा कुटीर पर (IT Raid In Chhattisgarh) छापा मारा है.

जहां आय से जुड़े दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।(IT Raid In Chhattisgarh) आईटी विभाग की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है.

संबंधित खबर:

 IT Raid In Chhattisgarh: अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज जब्त 

मंत्री के समर्थकों ने छबि धूमिल करने का  आरोप लगाया है. वहीं डिप्‍टी सीएम ने इसे गरीब के राशन के घोटाले से जोड़ा है।जानकारी मिली है कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और अंबिकापुर स्थित निवास में आईटी ने दबिश दी.

रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित अमरजीत भगत के निवास (IT Raid in Chhattisgarh) और कार्यालय सरगुजा कुटीर में सुबह 7 बजे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आयकर टीम ने संयुक्त दबिश दी है.टीम दस्तावेज खंगाल रही है.

   इन आरोपों पर घिरे पूर्व मंत्री

बता दें कि पूर्व खाद्य मंत्री पर कोयला घोटाले का (IT Raid In Chhattisgarh) आरोप हैं. इस मामले को लेकर उनके केनाबांध स्थित निवास और पाइप फैक्‍टरी में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है.

बता दें कि पूव्र  मंत्री के वाहन चालक महेंद्र कुमार के गाड़ाघाट स्थित घर भी टीम पहुंची है. टीम दस्तावेजों की जांच में लगी है.

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के निवास पर कोई नहीं  होने पर बाद में जब कर्मचारी आए इसके बाद आईटी टीम की जांच शुरू हुई.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article