Fact Check: क्या बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट?, पीआईबी ने कही ये बात

500 Rupee Note News: Rs 500 Note Ban News Fact Check; पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक ही खबर वायरल हो रही है, 500 रुपए का नोट बंद हो सकता है

Fact Check: क्या बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट?, पीआईबी ने कही ये बात

500 Rupee Note News: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक ही खबर वायरल हो रही है, 500 रुपए का नोट बंद हो सकता है!  इस अफवाह के बाद लोगों में घबराहट भी देखी गई।

कहां से शुरू हुआ मामला?

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि ATM में 100 और 200 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन बढ़ाया जाए। इसी के बाद ये अटकलें शुरू हो गईं कि 500 के नोट को धीरे-धीरे सिस्टम से हटाया जा सकता है।

फैक्ट चेक

सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB (Press Information Bureau) ने इस वायरल खबर को फर्जी बताया है। PIB ने साफ कहा है कि, "500 रुपए के नोट को बंद करने को लेकर RBI ने कोई घोषणा नहीं की है।"PIB ने बताया कि यह खबर एक यूट्यूब चैनल 'Capital TV' से शुरू हुई थी, जो पूरी तरह गलत है।

चंद्रबाबू नायडू के बयान से बढ़ा बवाल

इस विवाद को और हवा तब मिली जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बयान दिया कि "बड़े नोट भ्रष्टाचार की जड़ हैं, इन्हें बंद कर देना चाहिए।" इसके बाद ये मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया।

तो क्या होगा 500 के नोट का?

फिलहाल सरकार या RBI की ओर से 500 के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है। ATM में छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ाने का उद्देश्य सुविधा और ट्रांजेक्शन को आसान बनाना है, न कि 500 के नोट को हटाना।

ये भी पढ़ें : Real Vs Fake Milk: असली-नकली दूध की पहचान के लिए सिर्फ एक कॉल और पाएं ऑन द स्पॉट रिपोर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article