RR vs DC IPL 2023 : क्या आज दिल्ली खोलेगी जीत से खाता ! गुवाहाटी की धरती पर 11 वां मुकाबला खेलेगी धुआंधार टीम

आज 11 वां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है वहीं पर आज दो धुआंधार टीमें राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी खेलेंगे।

RR vs DC IPL 2023 : क्या आज दिल्ली खोलेगी जीत से खाता ! गुवाहाटी की धरती पर 11 वां मुकाबला खेलेगी धुआंधार टीम

स्‍पोर्ट्स न्यूज। RR vs DC IPL 2023 खेल के सबसे बडे़ मुकाबले आईपीएल 2023 का आज 11 वां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है वहीं पर आज दो धुआंधार टीमें राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी खेलेंगे। यहां पर दिल्ली अपनी जीत के लिए कड़ा पैंतरा अपनाएगी तो वहीं पर राजस्थान रॉयल्स भी अपने खेल से पीछे नहीं रहेगी।

जान लीजिए दोनों टीमों की बात

राजस्‍थान रॉयल्‍स- 

यहां पर राजस्थान रॉयल्स की बात कर ली जाए तो, अब तक दो मैच खेले, जिसमें एक जीत और एक हार मिली है वहीं पर टीम के कप्तानी संजू सैमसन है जिन्होने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी। इसके बाद उसे गुवाहाटी में पंजाब किंग्‍स के हाथों 5 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। ऐसे में आज टीम का प्रयास मुकाबला जीतना ज्यादा रहेगा।

दिल्ली कैपिटल्स

यहां पर आईपीएल के मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात कर ली जाए तो, टीम ने अब तक जीत का कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है जिसमें टीम की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम को पहले मुकाबले से ही लखनऊ के नवाबों से हार का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन ने दिल्‍ली को उसके होमग्राउंड पर दबोचा। वॉर्नर की कोशिश राजस्‍थान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने अंकों का खाता खोलने की होगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं।

Image

जानिए कैसी है पिच और मौसम

यहां पर माना जा रहा है कि, पिच पर नमी होने के साथ आज के मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच हाई स्कोर बनाए जा सकते है। वहीं पर यहां का औसतन पहली पारी में स्‍कोर 170 रन है। तेज गेंदबाजों की कोशिश शुरुआती नमी का फायदा उठाने की होगी। वहीं स्पिनर्स, मिडिल ओवर्स का इंतजार करेंगे कि उन्‍हें कुछ मदद मिल सके। टॉस जीतकर पहले टीम बल्‍लेबाजी करना पसंद करेगी क्‍योंकि मौजूदा आईपीएल में रन चेज करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। मौसम की बात की जाए तो, गुवाहाटी में आज मौसम साफ रहेगा वहीं पर बारिश होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।राजस्‍थान बनाम दिल्‍ली मुकाबले में हवा 3-7 किमी प्रमि प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article