भोपाल दुग्ध संघ के नए सीईओ होंगे आरपीएस तिवारी, सात अन्य लोगों की भी हुई नई पदस्थापना

भोपाल। एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में जीएम फाइनेंस के पद पर पदस्थ आरपीएस तिवारी भोपाल दुग्ध संघ के नए सीईओ होंगे। तिवारी ने कार्यभार संभाल लिया है। फेडरेशन के एमडी एम शमीमुद्दीन ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। दुग्ध संघ के सीईओ डॉ. केके सक्सेना को जनरल मैनेजर फील्ड ऑपरेशन बनाया है। इनके अलावा मुख्यालय द्वारा दुग्ध संघ में सात अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी नई पदस्थापना की गई है। इसके पहले आरपीएस तिवारी डेयरी फेडरेशन में जीएम फाइनेंस और जीएम मार्केटिंग का पद संभाल चुके है। आरपीएस तिवारी अपने कुशल कार्यशैली के लिए आने जाते है। आरपीएस तिवारी को भोपाल दुग्ध संघ के नए सीईओ बनाए जाने पर दुग्ध संघ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है