Rozgar Mela: पीएम मोदी आज रोजगार मेला का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम करने वाले है। आधिकारिक बयान के अनुसार, आज यानि 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पीएम मोदी रोजगार मेला की शुरूआत करेंगे। जिसके मुताबिक, 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान का आगाज होगा।
75000 नए लोगों को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए ईस्टर्न रेलवे पीआरओ ने बताया कि समारोह के दौरान, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड आदि जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से चुने गए 75000 नए नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। बयान में कहा गया है कि विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के नए भर्ती हुए लोगों को कोलकाता के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चौबागा रोड, आनंदपुर, कोलकाता के स्वामी विवेकानंद सभागार में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे।