Royal Enfield: भारत में ‘शान की सवारी’ बनाने वाली दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने पॉपुलर मॉडल क्लासिक 350 को नए बॉबर अवतार में पेश करने की तैयारी में पूरे जोर-शोर के साथ जुटी हुई है।
कंपनी ने देश-विदेश की सड़कों पर टेस्टिंग भी पूरी कर ली है। और जल्दी ही यह मार्केट में लॉन्च होने वाली है।
बाजार में आने के बाद यह जावा पेराक और जावा 42 बॉबर के लिए किलर साबित हो सकती है, क्योंकि इसका सीधा मुकाबला इन्हीं दो मोटरसाइकिलों से होने वाला है। जून 2024 में कंपनी इसे लॉन्च करने जा रही है।
Royal Enfield: अगले महीने में लॉन्च होगा Royal Enfield का Bobber स्टाइल वाला वर्जन, धांसू है लुक, जानें क्या है कीमतhttps://t.co/pN78RDVzIH#royalenfield #newbikelaunch #classic350 #royalenfieldbobber pic.twitter.com/5GR38qUSuN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 18, 2024
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बॉबर का 350 डिजाइन गोअन क्लासिक के नए वेरिएंट जैसा लगता है।
हेडलाइट एक्सटीरियर, फ्रंट फोर्क और दूसरे बॉडी पैनल जैसी कई चीज़ें क्लासिक 350 से ली गई हैं।
जबकि स्पाई शॉट्स में हमने क्लासिक को सिंगल सीट के साथ भी देखा है, लेकिन इसमें पिलियन सीट होगी जिसे आसानी से अलग किया जा सकेगा।
पिलियन सीट के बिना, गोअन को उसका असली बॉबर फील नहीं मिलता है।
एक बड़ा बदलाव यह है कि गोअन क्लासिक व्हाइटवॉल टायर के साथ आता है जो इसे रेट्रो लुक देता है।
स्पेसिफिकेशन
आपको इसमें 350 cc का इंजन मिलने वाला है। जो 20.2bhp पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट कर सके।
ट्रांसमिशन के लिए एक 5-स्पीड गियरबॉक्स होगा। रॉयल एनफील्ड, गोअन क्लासिक को आरामदायक सवारी के लिए ट्यून कर सकती है।
क्या होगा प्राइस
बाजार में क्लासिक 350 बॉबर के लॉन्च हो जाने के बाद 350 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की पकड़ पहले से कहीं अधिक मजबूत हो जाएगी।
उम्मीद की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक क्लासिक 350 बॉबर को इसी साल जून में लॉन्च करेगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में लॉन्च करने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें-