आपने गाड़ियों को मॉडिफाई लुक को तो कई बार देखा होगा आज ऐसे ही हम एक गाडी के बारें में बताने जा रहा है जिसका लुक काफी शानदार लग रहा है।
(Photo: Royal Enfield)
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लोग अक्सर ही मोडिफाई कराते रहते है। ऐसा लोग इसलिए करते है क्योकि इन गाड़ियों को मॉडिफाई कराना काफी आसान रहता है। Royal Enfield Scram 411 को जब मॉडिफाई कराई है जिसके बाद इसका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। स्क्रैम के कस्टमाइजेशन के लिए कंपनी ने जर्मनी की Crooked Motorcycles को सिलेक्ट किया है।
(Photo: Bike Exif)
इस गाड़ी को मॉडिफाई करते हुए गाड़ी का रियाल लुक बिलकुल ही चेंज कर दिया है। इस गाड़ी को मॉडिफाई करने में तीन हफ्ते का समय लगा है।
मॉडिफाइड बाइक में Supernova LED हेडलाइट लगाई गई है। गाड़ी के लुक को पूरी तरह बादल दिया है।