CG Election 2023: कांग्रेस समितियों की बैठकों का दौर शुरू, कुमारी शैलजा समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल

आज कांग्रेस पार्टी की होने वाली 6 समितियों की बैठकें शुरू हो गई हैं। प्रोटोकॉल समिति की बैठक चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही है।

CG Election 2023: कांग्रेस समितियों की बैठकों का दौर शुरू, कुमारी शैलजा समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल

रायपुर। आज कांग्रेस पार्टी की होने वाली 6 समितियों की बैठकें शुरू हो गई हैं। प्रोटोकॉल समिति की बैठक चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही है। इस दौरान शैलजा ने कहा हमारी पार्टी की कुछ कमेटी बनी हुई हैं। सभी कमेटी अपना-अपना काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में सभी कमेटी का काम बढ़ेगा। इसी बात को देखते हुए सभी कमेटियों से बातचीत की जा रही है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिहदेव,पीसीसी चीफ दीपक बैज ,प्रोटोकॉल समिति के अध्यक्ष अमरजीत भगत इस बैठक में मौजूद है।

पहली सूची पर चल रही चर्चा: कुमारी शैलजा

वहीं प्रत्याशियों की पहली सूची के बारे में जब कुमारी सैलजा से सवाल पूछा तो उनका कहना था कि सही समय पर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। फिलहाल इसको लेकर चर्चा चल रही है। समय आने पर घोषणा होगी।

जुमलेबाजों की पार्टी है बीजेपी: कुमारी शैलजा

महिला आरक्षण को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि जुमलेबाजों की पार्टी है हर चीज में जुमलेबाजी करते हैं। पांच राज्यों का चुनाव के साथ, लोकसभा चुनाव हैं। यह कम से कम 2029 में लागू होगा। हमारे देश की महिलाओं को धोखे में रखा है।

राजीव भवन में अनुशासन समिति की बैठक शुरू

रायपुर। राजधानी के राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक शुरू हो गई है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष धनेंद्र साहू बैठक में मौजूद है। वहीं इस को बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही है। प्रोटोकॉल समिति की बैठक के बाद अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आगामी चुनाव पूरे अच्छे से संपन्न किए जाएंगे।

कांग्रेस संचार समिति की बैठक शुरू

वहीं रायपुर में आज हुई अनुशासन समिति की बैठक खत्म हो गई है। अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस संचार समिति की बैठक शुरू हुई है। समिति के अध्यक्ष मंत्री रविन्द्र चौबे बैठक में मौजूद है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा,पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:

MP News: भोपाल में सुबह से झमाझम बारिश, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार

Congress Opinion: ओबीसी कोटे और महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

MP News: भैंस के हमले से घायल ग्रामीण की मृत्यु, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट?

रायपुर  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कांग्रेस पार्टी बैठक, कुमारी शैलजा, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Congress Party Meeting, Kumari Shailja,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article