Ekta Kapoor: फिल्म 'वृषभ' में अभिनेता रोशन मेका की एंट्री, निभाने जा रहे है ये बड़ा किरदार

मुंबई। तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रोशन मेका फिल्म 'वृषभ' में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगे।मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है।

Ekta Kapoor: फिल्म 'वृषभ' में अभिनेता रोशन मेका की एंट्री, निभाने जा रहे है ये बड़ा किरदार

मुंबई। तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रोशन मेका फिल्म 'वृषभ' में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगे। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फिल्म का निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’, ‘कनेक्ट मीडिया’ और ‘एवीएस स्टूडियो’ मिलकर कर रहे हैं।

इसका निर्देशन नंद किशोर करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलुगु फिल्म 'निर्मला कॉन्वेंट' और ‘पेल्ली संददी’के अभिनेता मेका इस फिल्म में मोहनलाल के बेटे का किरदार निभाएंगे। अभिनेता मेका ने एक बयान में कहा, ‘‘ मोहनलाल (सर) के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है।

यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी और मैं अपने किरदार के लिए बड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि उसको लेकर नंद (सर) के दृष्टिकोण पर खरा उतर पाऊं। मैं इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ फिल्म निर्माता किशोर ने कहा, ‘‘ जब मैं रोशन से मिला, तो मुझे पता था कि मोहनलाल के बेटे की भूमिका निभाने के लिए मुझे अपना अभिनेता मिल गया है।

मैंने उनका काम देखा है और मैं उनके अभिनय से बेहद प्रभावित हूं। रोशन फिल्म का एक अहम हिस्सा होंगे।’’ फिल्म 'वृषभ' 2024 में मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें :

Bhopal News: पुलिस पर आरोपी युवक की न्यूड फोटो वायरल करने का आरोप, युवक ने कही ये बात

बात रिश्तों की: क्या आप भी बनना चाहती है अपनी सास की फेवरेट बहू, बस रखना होगा इन 6 बातों का ख्याल

Boult Smartwatch: कम दाम में लॉन्च हुआ Apple को टक्कर देने वाला स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Diabetes In Children: बच्चों में बढ़ रहा है डायबिटीज का खतरा, ​जानें क्यों कम उम्र में हो रही डायबिटीज

Dying In Harness Scheme: केरला में इन नियमों का उल्लंघन करने पर कर्मचारियों की कटेगी इतने प्रतिशत सैलरी, जानें विस्तार से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article