Rose Day 2023 : ​शुरू हो रहे हैं दिलवालों के दिन, वैलेंटाइन वीक की शुरूआत, ये मैसेज कहेंगे आपके दिल की बात

Rose Day 2023 : ​शुरू हो रहे हैं दिलवालों के दिन, वैलेंटाइन वीक की शुरूआत, ये मैसेज कहेंगे आपके दिल की बात rose-day-2023-days-of-the-heart-are-starting-valentines-week-begins-these-messages-will-tell-your-heart-pds

Rose Day 2023 : ​शुरू हो रहे हैं दिलवालों के दिन, वैलेंटाइन वीक की शुरूआत, ये मैसेज कहेंगे आपके दिल की बात

नई दिल्ली। Rose Day 2023 : दिलवालों के दिन कल यानि 7 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। Rose Day 2023 : जी हां कल यानि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो रही है। इसी के साथ दिलवालों के लिए ये सप्ताह खास रहने वाला है। Rose Day 2023 : आपको बता दें यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं और उसे रोज डे पर विश करना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं रोज डे पर शेयर करने वाले कुछ प्यार भरे मैसेज। तो चलिए मोबाइल में अभी से कल लें सेव।

इन शायरी और मैसेज से रोज डे को बनाएं खास (Rose Day 2023 Special Love Shayari) 

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.
Happy Rose Day 2023

फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के गम भूलना जानते हैं,
लोग खुश होते हैं हमसे
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.
Happy Rose Day 2023

आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं.
Happy Rose Day 2023

रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये.
Happy Rose Day 2023

एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज.
Happy Rose Day 2023

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास।
Happy Rose Day 2023

Rose Day 2023 :

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article