हाइलाइट्स
-
रोहित शर्मा ने बताया प्लान
-
टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे हिटमैन
-
टी20 से संन्यास ले चुके हैं रोहित
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट और वनडे करियर को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने क्या कहा था
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम को बधाई दी थी। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगी।
रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता
पिछले महीने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
ब्रेक पर हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान
वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक पर हैं। वे इसी महीने श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।
रोहित ने खेले सभी टी20 वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अब तक हुए सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं। रोहित ने इस टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 257 रन बनाए।
रोहित शर्मा का टेस्ट और वनडे में प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैच में 45.46 की औसत से 4 हजार 137 रन बनाए हैं। इसके अलावा 262 वनडे में 49.12 की औसत से 10 हजार 709 रन बनाए हैं। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल के 159 मैच में 4 हजार 231 रन हैं।
अगले साल होगी चैंपियंस ट्रॉफी
अगले साल पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इसमें ICC वनडे रैंकिंग की टॉप-8 टीमें शामिल होंगी।
ये खबर भी पढ़ें: क्रिकेट स्टेडियम से होगी तंबाकू विज्ञापन की छुट्टी! स्वास्थ्य मंत्रालय उठाएगा बड़ा कदम
लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
अगले साल लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ICC टेस्ट रैंकिंग की टॉप-2 टीमों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। फिलहाल भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।