हाइलाइट्स
-
टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में
-
सिलेक्टर्स की बैठक 30 अप्रैल या 1 मई को
-
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के लिए यह कहा
Rohit Sharma Statement : आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है।
इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा।
टीम चयन के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सिलेक्टर्स इस महीने की आखिरी तारीख (30 अप्रैल) या पहली मई को साथ बैठ सकते हैं।
टीम इंडिया के चयन को लेकर यह चर्चाएं
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Statement) ने टीम सिलेक्शन को लेकर चीफ कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मुलाकात की थी।
रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे।
रोहित शर्मा ने मीडिया रिपोर्ट्स पर क्या कहा ?
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma Statement) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है।
रोहित ने इन सभी खबरों को बकवास बताया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई बातचीत में कहा, ‘मैं किसी से नहीं मिला हूं।
अजीत अगरकर दुबई में कहीं हैं, वो गोल्फ खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ अपने बच्चे को खेलते हुए देख रहे हैं। जबकि वे वास्तव में मुंबई में थे।
इस महीने 37 साल के होने जा रहे रोहित (Rohit Sharma Statement) कहते हैं, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं।
आज के दिन और युग में जब तक आप मुझे, खुद राहुल, अजीत या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति को कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब बकवास है।’
माइकल वॉन न रोहित ने क्या पूछा ?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma Statement) से पूछा कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसे वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए टीम में रखना चाहेंगे।
इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत को जरूर टीम में रखेंगे।
रोहित बोले- पंत क्रेजी इंसान, मुझे काफी हंसाता है
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Statement) ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ये सभी लोग काफी क्रेजी हैं।
अगर कोई मुझे हंसाता है तो वह ऋषभ पंत है। वह एक क्रेजी इंसान है। मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वह बच्चा था।
जब वह उस दुर्घटना के कारण एक साल तक नहीं खेल पाया तो मैं काफी निराश था।
वह काफी मजाकिया है। वह स्टम्प के पीछे जिस तरह की चीजें करता है, वह आपको हंसने पर मजबूर करता है। यह बात मुझे काफी पसंद है।’
ये खबर भी पढ़ें: Rohit Sharma and Rahane Video: रोहित शर्मा बने रिपोर्टर, अजिंक्य रहाणे से पूछे दिलचस्प सवाल
टी20 वर्ल्ड कप तीन स्टेज में खेला जाएगा
अब की बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा।
सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।
सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें: IPL Birthday: आज है IPL का हैप्पी वाला बर्थडे, पहले सीजन के पहले मैच में ही बुरी तरह हारी थी RCB
टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप
-
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
-
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
-
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
-
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल