हाइलाइट्स
-
रोहित शर्मा ने जीता टी20 वर्ल्ड कप
-
रोहित का सबसे बड़ा सपना अब भी अधूरा
-
क्या अपना सपना पूरा कर पाएंगे रोहित शर्मा
Rohit Sharma: बारबाडोस के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत का झंडा गाड़ दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इसके साथ ही 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया। भारत की इस जीत का पूरे देश ने जश्न मनाया, लेकिन कप्तान रोहित का सबसे बड़ा सपना अब भी अधूरा है। क्या वे अपना सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाएंगे।
वनडे वर्ल्ड कप रोहित का सपना
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। वे कहते हैं उन्हें सपने में वर्ल्ड कप दिखता है। भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा नहीं थे।
हिटमैन के मन की टीस
रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप टीम में नहीं होने का मलाल आज भी है। एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया था कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर वर्ल्ड कप के बाकी मैच नहीं देखे। मैं काफी निराश था और मैं देखना नहीं चाहता था। हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां पर हो सकता था।
भारतीय क्रिकेट का काला दिन
19 नवंबर भारतीय क्रिकेट का काला दिन था। टीम इंडिया अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद कप्तान रोहित की आंखों से आंसू झलक आए थे। भारत फाइनल तक एक भी मैच नहीं हारा था। अब टी-20 वर्ल्ड कप की जीत ने उन कड़वी यादों को भुला दिया है।
रोहित पूरा करना चाहेंगे अपना सपना
रोहित शर्मा अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे। उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वे अब सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलेंगे। अब भी रोहित का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है। वे इसे पूरा करना चाहेंगे। 2011 के बाद भारत 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा और हारकर बाहर हो गया था।
50 ओवर का वर्ल्ड कप असली विश्व कप
रोहित शर्मा ने कहा था कि 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप मेरे लिए असली विश्व कप है। हम 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़े हुए हैं। मैं उस वर्ल्ड कप को जीतना चाहता हूं। रोहित के इस बयान से पता चलता है कि वे 2027 के वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं।
2027 में वनडे वर्ल्ड कप
2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। अभी 3 साल का वक्त बचा है। उस वक्त रोहित शर्मा 40 साल से भी ज्यादा के हो जाएंगे। ऐसे में रोहित के लिए फिटनेस और फॉर्म को बरकरार रखना चुनौती होगी। अब रोहित टी20 नहीं खेलेंगे तो सिर्फ टेस्ट और वनडे पर फोकस कर पाएंगे। रोहित शर्मा के हालिया शानदार फॉर्म को देखते हुए ये कहा जा सकता है वे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: दूसरे T20 में यंग इंडिया का पलटवार, जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया, अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ सेंचुरी
रोहित शर्मा का वनडे करियर
रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 10 हजार 709 रन बनाए हैं। रोहित ने 31 शतक और 55 फिफ्टी लगाई हैं। हिटमैन के नाम 323 छक्के और 994 चौके हैं।