रोहित ने नटराजन और अन्य गेंदबाजों की प्रशंसा की

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

ब्रिसबेन, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा थांगारासु नटराजन के ‘मजबूत व्यक्तित्व’ से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि तमिलनाडु का बायें हाथ का यह गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की भूख की बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा।

नटराजन टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आये थे। उन्होंने गेंदबाज मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया और रोहित के अनुसार यह किसी उपलब्धि से कम नहीं।

रोहित ने पदार्पण करने वाले नटराजन (78 रन देकर तीन विकेट) के बारे में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो नटराजन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। देश के बाहर (अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में) वह पहली बार खेल रहा है और इतने अपार अनुभवी बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहा था, यह इतना आसान नहीं था और वह कोई दबाव में भी नहीं था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद से ही, वह अच्छा था। उसने संयम दिखाया, वह मजबूत व्यक्तित्व का खिलाड़ी है जो ज्यादा बोलता नहीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह मजबूत व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी है। वह टीम और खुद के लिये अच्छा करना चाहता है। वह यहां बना रहेगा। ’’

रोहित ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का मिलाकर अनुभव चार टेस्ट मैचों का था, जिसे देखते हुए बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर आस्ट्रेलिया को इतने रन पर समेटने में उनकी तारीफ की जानी चाहिए।

रोहित ने कहा, ‘‘इनमें से ज्यादा गेंदबाज पहली बार आस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। सिराज ने दो मैच खेले हैं और सैनी सिडनी में खेला था। निश्चित रूप से इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने काफी अनुशासन दिखाया और अगर मुझे इन गेंदबाजों के प्रदर्शन का आकलन करना हो तो मैं कहूंगा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह अब भी अच्छी पिच है। यह उनके लिये शानदार अनुभव है जिसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके खुद को परखा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article