Rohit Kohli viral video: टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के सबसे बड़े राइवल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि एक समय हार के कगार पर खड़ी टीम इंडिया ने विराट की बदौलत आखिरी में बाजी मार ली। भारत को आखिरी आठ गेंदो में 28 रन की दरकार थी जहां मैच भारत के हाथ से जा सकता था लेकिन विराट ने हरीश रउफ पर लगातार 2 छक्के जड़ भारत की उम्मीदों को जिन्दा रखा और फिर आखिरी ओवर में भारत ने 16 रन बना मैच पर कब्जा कर लिया। वहीं पाकिस्तान पर जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट को ग्राउंड पर उठा लिया और फिर गले लगाया। विराट के साथ रोहित का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
देखें वीडियो…
बता दें कि कोहली ने 53 गेंदो में 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पाकिस्तान संग मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी। गौरतलब है कि विराट की यह इनिंग बेहतरीन पारियों में से एक है। यहीं वजह है कि हर तरफ विराट की तारीफ हो रही है। वहीं रोहित ने भी विराट को लेकर कहा कि उनकी यह पारी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे उम्दा पारियों में से एक है।