Rodrigo Duterte: फिलीपीन राष्ट्रपति का चौंकाने वाला फैसला, राजनीति से लेंगे संन्यास

Rodrigo Duterte: फिलीपीन राष्ट्रपति का चौंकाने वाला फैसला, राजनीति से लेंगे संन्यास

Rodrigo Duterte

मनीला। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते का कहना है कि वह अगले साल होने वाले चुनावों में उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने की अपनी पूर्व की घोषणा से पीछे हट रहे हैं और अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजनीति से सेवानिवृत्ति ले लेंगे। दुतेर्ते ने अपने सहयोगी सीनेटर बोंग गो की मौजूदगी में शनिवार को अपने इस चौंकाने वाले फैसले की घोषणा की। दुतेर्ते के बजाय गो ने चुनाव केंद्र पर एक आयोग में उपराष्ट्रपति पद के लिये अपनी दावेदारी के लिये नामांकन किया।

फिलीपीन के राष्ट्रपति का कार्यकाल संविधान द्वारा छह साल के कार्यकाल तक सीमित हैं और विरोधियों ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दुतेर्ते द्वारा उपराष्ट्रपति की दावेदारी का विरोध करेंगे। दुतेर्ते ने 2016 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था और मादक द्रव्य तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया था जिसमें करीब 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसे लेकर पश्चिमी सरकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने काफी आलोचना की थी। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय इन हत्याओं की जांच कर रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password