Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review: फुल एंटरटेनमेंट और पैसा वसूल है आलिया-रणबीर की कहानी, देखें फिल्म

बॉलीवुड की फिल्मों में आज शुक्रवार को सुर्खियों में चल रही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review: फुल एंटरटेनमेंट और पैसा वसूल है आलिया-रणबीर की कहानी, देखें फिल्म

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review: बॉलीवुड की फिल्मों में आज शुक्रवार को सुर्खियों में चल रही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के शुरूआती रूझान के मुताबिक फिल्म फुल एंटरटेनमेंट और फूल पैसा वसूल लग रही है।

क्या है फिल्म की कहानी

आपको बताते चलें, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दो कपल के प्यार पर बेस्ड है जहां पर रॉकी अपने दादाजी यानी धर्मेंद्र के लिए जमिनी (शबाना आजमी) को ढूंढने की कोशिश करता है, जो कि उसके दादाजी की खोई याद्दाश्त को वापिस लाने में मदद कर सकती है। लेकिन इस दौरान वह जमिनी की पोती रानी (आलिया भट्ट) से प्यार कर बैठता है।

इसके बाद से ही प्यार की इस कहानी में क्या अड़चनें आती है इसे लेकर मनाने की प्रेम कहानी है।

जानिए क्या है फिल्म का प्लस प्वाइंट

आपको बताते चलें, लव स्टोरी पर बेस्ड इस कहानी को दर्शकों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्म है बात चाहे एंटरटेनमेंट की हो या फिर स्क्रीन प्ले और विजुअल की, हर चीज में मूवी बिल्कुल परफेक्ट साबित हुई है। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी, ड्रामा और म्यूजिक भी देखने को मिलेगा, जो उन्हें इंप्रेस भी करेगा।

जहां रणवीर सिंह ने अपने कैरेक्टर में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है तो वहीं आलिया भट्ट भी रानी के तौर पर उत्तम साबित हुई हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन की मौजूदगी इसकी कहानी को अलग ही स्तर पर लेकर जाती है।

यहां पर कैरेक्टर और एक्टर्स के अलावा करण जौहर को प्रेम कहानियों का मास्टर कहना गलत साबित नहीं होगा, इतना ही इस फिल्म में जेंडर रोल्स जैसे कई मुद्दों पर बातें उठाई गई हैं। इसके अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कई ऐसे सवाल भी सामने आएंगे, जो दर्शकों को सोच में डाल सकते हैं।

क्या है फिल्म का माइनस प्वाइंट

आपको बताते चलें, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जहां पर फुल एंटरटेनमेंट है तो वहीं पर फिल्म दर्शकों को थोड़ी बोर कर सकती है इसमें फिल्म को थोड़ा छोटा किया जा सकता था, क्योंकि एक वक्त पर आकर यह लोगों को डेली सोप ड्रामा की तरह महसूस होगी।

सभी पहलु पर गौर करें तो हम अपनी ओर से करण जौहर की इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार देंगे।

ये भी पढ़ें

Cinematograph Act 1952 New Change: अब पायरेसी करते पकड़े जाने पर होगी 3 साल की जेल, जानें एक्ट में क्या अब नया

MP News: महिला पुलिस कर्मियों को आज मिलेंगी 250 स्कूटी, CM शिवराज सौंपेंगे चाबियां

Aaj ka Rashifal: मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के साथ होंगी ये घटनाएं, जानिए अपना आज का राशिफल

India’s Deepest River: भारत में इस की नदी की गहराई है सबसे अधिक, इस राज्य में है गहरा पांइट, जानिए इसके बारे में  

rocky aur rani ki prem kahani hindi review, rocky aur rani ki prem kahani review, rocky aur rani ki prem kahani bookmyshow, rocky aur rani ki prem kahani ticket,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article