Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani Trailer Out: एक बार फिर चला 90 के दशक का जादू, आ गया रानी-रॉकी की लव स्टोरी का ट्रेलर

बॉलीवुड के रॉकी और रॉनी की लव स्टोरी आने वाली है जहां पर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। जहां पर इस धमाकेदार ट्रेलर में 90 के दशक का जादू नजर आया है।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani Trailer Out: एक बार फिर चला 90 के दशक का जादू, आ गया रानी-रॉकी की लव स्टोरी का ट्रेलर

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer Release: बॉक्स पर धमाल मचाने के लिए बॉलीवुड के रॉकी और रॉनी की लव स्टोरी आने वाली है जहां पर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। जहां पर इस धमाकेदार ट्रेलर में 90 के दशक का जादू नजर आया है।

जानें ट्रेलर में क्या खास

आपको बताते चलें कि, हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी (आलिया भट्ट) की कहानी नजर आई है। यहां रानी दिमाग की तेज और पढ़ी-लिखी सी लड़की है वहीं पर रॉकी मस्ती में रहना वाला पंजाबी मुंडा है। यहां पर इनकी पहली मुलाकात के साथ शुरू हुई प्रेम कहानी शादी तक नहीं पहुंच पाती, क्योंकि इनके परिवार वाले राजी नहीं हैं।

दुविधा में पड़े रॉकी और रानी एक फैसला लेते हैं कि दोनों अपना परिवार छोड़कर एक- दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। अगर ये एक-दूसरे की फैमिली के साथ एडजस्ट कर पाए तो शादी कर लेंगे, नहीं तो अलग हो जाएंगे। जब रॉकी और रानी एक- दूसरे के परिवार के साथ रहने जाते हैं तो इन्हें समझ आता है कि दोनों के परिवारों में काफी ड्रामा है और उनकी शादी होना बेहद मुश्किल है।

यहां देखें ट्रेलर -

बड़े स्टार कास्ट वाली है फिल्म

आपको बताते चलें,  करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ लगभग सात सालों बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापस की है। बता दें कि, उनकी आखिरी डायरेक्टोरियल फीचर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखा है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

पढ़ें ये खबर भी-

Tamil Nadu News: तमिलनाडु सरकार का फैसला, राशन की दुकानों में मिलेंगे टमाटर 

Pawan Kalyan: क्या पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा का हो गया तलाक? काफी दिनों से हैं गायब

Best 5G Smartphones: बेस्ट फीचर्स के साथ 20 हजार से भी कम दाम में खरीदें, ये Smartphones

MP Job News: मध्यप्रदेश भवन विकास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

Modi Cabinet: मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक आज, कैबिनट में होगा बदलाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article