Robbery in Bhopal Update: शुक्रवार को दोपहर में दिन दहाड़े एक मार्बल कारोबारी से 5:25 लाख की लूट की मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में जांच कर पाया है कि फरियादी अहमद रजा के दोस्त अनस ने ही इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
तीनों आपस में बांटना चाहते थे पैसा
पुलिस द्वारा जो प्राथमिक तौर पर जांच सामने आई है कि घटना के आरोपी उसके दोस्त ही हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछा जारी है। जिसमें पता चला है कि आरोपी अनस ने तीनों साथियों को लोकेशन शेयर की थी। लूट का पैसा तीनों में बांटने की प्लानिंग थी।
आरोपी की मां पुलिस विभाग में कार्यरत
घटना को लेकर ये भी जानकारी सामने आई कि मुख्य आरोपी अनस की मां पुलिस विभाग में कार्यरत है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें पता चलेगा कि ये आरोपी इसके पहले भी क्या कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
क्या था पूरा मामला
पूरी घटना शुक्रवार दोपहर 2:15 को राजधानी भोपाल के कीलनदेव इलाके की है। जहां अहमद नाम का युवक बैंक से पैसे निकालकर अपने दोस्त के साथ दुकान पर वापस जा रहा था। पर उसका दोस्त बीच रास्ते में ही उतरकर चला गया। थोड़ी दूर बाद एक्सिस पर सवार अहमद के पीछे एक गाड़ी पर नकाब पोश आए। जिन्होंने पीड़ित के पास से 5 लाख 25 हजार लूट लिए गए। इसके बाद पीड़ित के पिता ने बेटे के दोस्त पर घटना को अंजाम देने का शक जताया था।
पूरी खबर पढने के लिया यहाँ क्लिक करें…
पिता ने पहले ही जताया था केस
आपको बता दें इस घटना पर शुक्रवार को पिता ने पहले ही बेटे के दोस्त अनस पर घटना को अंजाम देने का शक जताया था। उनका कहना था कि अनस आपराधिक प्रवृत्ति का है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट