मुजफ्फरपुर, आठ जनवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थानाक्षेत्र स्थित एक बैंक की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर शुक्रवार को 15 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) मनोज पांडेय ने कहा, ‘‘सूचना मिली है कि चार-पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।’’
पुलिस ने बताया कि सकरा थाने के बरियारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत दोनवा इलाके स्थित उक्त बैंक शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे एक स्थानीय दुकानदार राजेश साह को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि साह को इलाज के लिए सकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं अनवर अमित
अमित