उत्तरप्रदेश के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर में डकैती

मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश), छह जनवरी (भाषा) उत्तरप्रदेश सरकार के बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर में घुसे हथियारबंद छह युवक परिजनों को बंधक बनाकर 50,000 रुपये की नकदी तथा कई जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में बताया।
मंडी थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात मुजफ्फरनगर के पटेल नगर कॉलोनी में पूर्व एसडीओ वी के अग्रवाल के यहां हुई। अग्रवाल की पत्नी ने मकान का दरवाजा खोला तो 20-25 साल के कुछ युवक उनके घर में घुस गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों ने करीब एक घंटे तक दंपत्ति को बंधक बनाकर रखा और घर से नकदी, जेवरात लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में डकैती का एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश