Robbery in Indore: IOC के डिपो मैनेजर के घर में घुसे बदमाश, ज्वेलरी केश के साथ होंडा सिटी कार भी ले उड़े; CCTV में कैद हुई वारदात

Robbery in Indore: IOC के डिपो मैनेजर के घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर की लूट;  CCTV में कैद हुई घटना।

Robbery in Indore: IOC के डिपो मैनेजर के घर में घुसे बदमाश, ज्वेलरी केश के साथ होंडा सिटी कार भी ले उड़े; CCTV में कैद हुई वारदात

Robbery in Indore:   मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के डिपो मैनेजर के घर में बदमाशों ने लूट की। परिवार को मारपीट कर बंधक बनाया। चाकू की नोंक पर जेवर और नकदी लूट ले गए। भागते समय परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और होंडा सिटी कार लेकर फरार हो गए। डकैती की पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।  इंदौर क्राइम ब्रांच की 3, बाणगंगा थाने की 2 टीमें और धार जिले की 1 टीम लुटेरों की सर्चिंग कर रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1760936472343953523?s=20

बाणगंगा पुलिस के अनुसार, कालिंदी गोल्ड में रहने वाले IOC के 32 वर्षीय मैनेजर पुष्पेन्द्र मित्तल के घर को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। वे तड़के 4.30 बजे दरवाजा तोड़कर घुसे और सीधे पुष्पेंद्र के बैड रूम में जा पहुंचे। यहां डंडा-हथियार से टोककर पुष्पेंद्र को जगाकर जेवर और कैश मांगे। पत्नी आकांक्षा और दोनों बच्चे भी वहीं मौजूद थे।

ऐसा माना जा रहा है, कि बदमाशों ने रैकी कर लूट को अंजाम दिया है। TI नीरज बिरथरे के अनुसार, परिवार करीब एक सप्ताह बाद घर पर लौटा था। घर को सूना देख रैकी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:Indore Fake Diesel News: इंदौर के पेट्रोल-पंपों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा नकली डीजल-ऑइल, राजस्थान से की जा रही सप्लाई

   धार के राजगढ़ के पास मिली आखिरी लोकेशन

बताया जा रहा है, कि कार की आखिरी लोकेशन धार जिले के राजगढ़ के पास मिली है। बदमाशों ने कार को धार के आगे छोड़ दिया और भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। साथ ही लगातार लोकेशन के आधार पर आरोपियों का पीछा किया जा रहा है। परिवार के अनुसार, बदमाश होंडा सिटी कार, सोने की अंगूठी, चेन के साथ अन्य गहने और एक कैमरा ले गए हैं। लूट की वारदात कुल कितने अमाउंट की है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article