सीमेंट व्यापारी के घर घूसे 10 नकाबपोश: पति पत्नी के साथ की मारपीट, गहने और 1 लाख रुपए लेकर फरार, कॉलोनी से 6 बाइक की पार

Robbery in Burhanpur: नकाबपोश बदमाशों का आतंक, पहले व्यापारी को लूटा फिर कॉलोनी से गायब किए दो पहिया वाहन, व्यापारी की पत्नी ने दिखाई हिम्मत

सीमेंट व्यापारी के घर घूसे 10 नकाबपोश: पति पत्नी के साथ की मारपीट, गहने और 1 लाख रुपए लेकर फरार, कॉलोनी से 6 बाइक की पार

Robbery in Burhanpur: बुरहानपुर के नेपानगर में रविवार तड़के 9 बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी रौनक जैन के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पति के साथ मारपीट भी की और 1 लाख कैश और गहने लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने रौनक को पीटा, लेकिन उनकी पत्नी ने हिम्मत दिखाई और 4 बदमाशों पर कैंची से हमला कर उन्हें घायल किया। रौनक ने भी बदमाशों का मुकाबला किया लेकिन बदमाश 10 लोग थे इसलिए वे उन्हें लूटकर भाग गए। इसके साथ ही बदमाशों ने कॉलोनी से 6 बाइक भी पार कर दी।

कॉलोनी से 6 बाइक पार की 

नकाबपोश बदमाशों ने नेपानगर के वृंदावन कॉलोनी में अरिहंत ट्रेडर्स में चौकीदार को बंधक बनाकर व्यापारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी 6 दोपहिया वाहन भी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाया। यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

अमरावती हाईवे पर डकैती की घटना के बाद बदमाश एनीकट होते हुए डवाली-सारोला मार्ग से अमरावती स्टेट हाईवे की ओर भाग गए। पुलिस ने उनके द्वारा छोड़ी गई एक बाइक बरामद की है, जिसका पेट्रोल रास्ते में खत्म हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि डकैतों ने घड़ी और अन्य आभूषण पहने हुए थे, जिससे लगता है कि वे शिक्षित हैं। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने कहा है कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुना में 6 महीने की मासूम का किडनेप: दादा की गोद से छीना, 14 लाख की मांगी थी फिरौती, 4 घंटे में पुलिस ने छुड़ाया

रौनक जैन की पत्नी ने बचाव में 4 लोगों को मारी कैंची

रौनक जैन की पत्नी रुचिका जैन ने बचाव में 4 बदमाशों पर कैंची से हमला कर दिया था। आरोपियों में कुछ 1 या 2 लोग को रुचिका पहचानने की बात भी कह रही हैं। पूरा घटनाक्रम करीब 20 मिनट तक चला। डकैतों ने घर से सोने की चेन, पत्नी का मंगलसूत्र और करीब एक लाख रुपये नकदी लूटकर भाग गए। घटना के समय घर के अंदर 9 और कैंपस में 15-16 लोग मौजूद थे, लेकिन बदमाशों ने अपनी वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया। आरोपी कहीं न कहीं इलाज कराने जरूर जाएंगे। ऐसे में वह जल्द पकड़ में आ सकते हैं। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट में 12 घायल, एक दिन पहले यहीं मारा गया था आतंकी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article