Road Accident: हरियाणा के जींदमें भीषण सडक हादसा, पढ़ें विस्तार से

Road Accident: हरियाणा के जींदमें भीषण सडक हादसा, पढ़ें विस्तार से

जींद। हरियाणा के जींद स्थित ईगराह गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जींद-भिवानी मार्ग पर रोडवेज बस और क्रूजर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, नागरिक अस्पताल में दो शव पहुंचे हैं।

बता दें कि क्रूजर भिवानी के मुढाल से सवारी भरकर जींद आ रही थी, जबकि रोडवेज बस जींद से भिवानी जा रही थी। मरने वाले अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। सात घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे में रोडवेज बस के परिचालक को भी चोट आई है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।

घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया
इस हादसे में तीन महिलाएं, एक बच्चा व छह अन्य लोगों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है।

फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि सभी चिकित्सकों को तुरंत नागरिक अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड में पहुंचने के लिए कहा गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

फिलहाल हादसे के कारण के बारे में कोई सूचना नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश होने के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं देने के कारण यह हादसा हुआ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :

Vidisha News: विदिशा मामले में गृहमंत्री अलर्ट, नटेरन थानाप्रभारी लाइन अटैच, अधिकारी तीन दिन में सौंपे जांच रिपोर्ट

AI Replace Humans: AI की वजह से जाएंगी की नौकरियां? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब

Brain-eating amoeba: कोरोना महामारी के बाद फैल रहा ये नया संक्रमण, दूषित पानी बन रहा वजह

IndiaVsWest Indies Test Match: वेस्टइंडीज में नए चेहरों को मिली जगह, 12 जुलाई से शुरू होगें टेस्ट मैच

Bhopal Food License: बड़ी खबर, इन 343 व्यापारियों पर गिरी गाज! भोपाल एडीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article