Road Accident : सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

Road Accident : सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार और हरदा जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। इस संबंध में धार जिले के कुक्षी थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर आली गांव में सोमवार सुबह तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टिमरनी पुलिस थाने के उप निरीक्षक अजय रघुवंशी ने कहा कि हरदा जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर हरदा-इंदौर राजमार्ग पर खिड़कीवाला गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका मौसेरा भाई (19) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article