Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, आमने-सामने टकराईं दो मोटरसाइकिल

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, आमने-सामने टकराईं दो मोटरसाइकिल road-accident-three-killed-in-a-horrific-road-accident-two-motorcycles-collided-face-to-face

Road Accident: खड़ी ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो लोगों की मौके पर मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के मुजगहन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दंतरेंगा—जुलूम मार्ग पर शुक्रवार शाम दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने—सामने की टक्कर में रायपुर निवासी राजू लाल निषाद (45), भोला निषाद (32) और मध्यप्रदेश निवासी शिव कुमार साहू (28) की मौत हो गई है। इस घटना में उदलचंद यादव घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल को शहर के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुगजगहन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की जानकारी शुक्रवार शाम को मिली जिसके बाद पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल उदलचंद यादव की हालत गंभीर है इसलिए उससे घटना के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article