उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा: 4 लोगों की मौके पर मौत; 3 की हालत गंभीर, अजमेर शरीफ दरगाह जा रहे थे यात्री

Ujjain Javra State Highway Accident: मध्‍य प्रदेश के नागदा के समीप उज्जैन-जावरा स्टेट हाइवे पर ग्राम बेड़ावन्या के पास एक

Ujjain Javra State Highway Accident

Ujjain Javra State Highway Accident

Ujjain Javra State Highway Accident: मध्‍य प्रदेश के नागदा के समीप उज्जैन-जावरा स्टेट हाइवे पर ग्राम बेड़ावन्या के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आपको बता दें कि इनोवा कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया।

हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए, और कार में सवार कुछ लोगों के शरीर के अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना ने वहां के लोगों को चौका दिया। बता दें कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849693980369555534

अजमेर शरीफ जा रहे थे यात्री

आज सुबह करीब 5:30 बजे उज्जैन-जावरा स्टेट हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार इनोवा कार एक भारत पेट्रोलियम के ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर (Road accident on Ujjain Javra State Highway) में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- MPPSC और UPSC की फ्री कोचिंग: जरूरत से ज्‍यादा आ गए आवेदन, टेस्‍ट से होगा चयन, जान लें पूरी प्रोसेस; बचेंगे हजारों रुपए

दुर्घटना में कार में सवार सभी लोग इंदौर के निवासी थे, जो राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में दर्शन के लिए जा रहे थे। यात्रा की शुरुआत उत्साह से भरी थी, लेकिन यह हादसा उनके जीवन को खत्म करने वाला साबित हुआ।

एक व्‍यक्ति को नहीं आई खरोंच (Ujjain Javra State Highway Accident)

आपको बता दें कि चौकाने वाली बात यह है कि इतनी भीषण दुर्घटना (Road accident on Ujjain Javra State Highway) के बावजूद इसी गाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित बच गया। उसे थोड़ी सी भी खरोंच नहीं आई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं।

इस व्यक्ति ने न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि तुरंत ही पुलिस और अन्य बचाव सेवाओं को भी मदद के लिए बुलाया।

यह भी पढ़ें- कामयाबी की एक अनोखी कहानी: IAS अफसर और ड्राइवर की बेटी एक साथ बनीं जज, बेटियों ने बताया कैसे पाई सफलता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article