Road Accident: मप्र में नहीं थम रहे सड़क हादसे, धार में फिर पलटी यात्री बस, 16 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

Breaking News: मप्र में नहीं थम रहे सड़क हादसे, धार में फिर पलटी यात्री बस, 16 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

धार। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में सीधी में बस पलटने से 54 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सतना में भी हाल ही में एक बस पलटने खबर सामने आई थी। अब बुधवार दोपहर धार जिले में भी एक यात्री बस पलट गई है। इस हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं। वहीं तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मनावर से इंदौर जाते वक्त घटा है। जब बस मनावर के  ग्राम करौंदिया मोटा की घाटी से गुजर रही थी। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। बस पलटने से मौके पर हड़कंप मच गया। घायल यात्रियों को मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।

सीधी बस हादसे में गई थी 50 से ज्यादा की जान
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले Sidhi Bus Hadsa में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। यहां करीब 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। इस हादसे में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच गए थे। यात्रियों का रेस्क्यू जारी है। उधर हादसे को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर खेद जताया था। वहीं हाल ही में प्रदेश के सतना जिले में भी एक बस पलटने की खबर सामने आई थी।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password