मुरैना में भीषण सड़क हादसा: ग्‍वालियर जा रही बस के पीछे के दोनों टायर निकले बहार, कंडक्टर की मौके पर मौत

Morena Gwalior Bus accident: मध्‍य प्रदेश के मुरैना से ग्वालियर जा रही एक तेज रफ्तार बस में एक हादसा घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार

Morena Gwalior Bus accident

Morena Gwalior Bus accident

Morena Gwalior Bus accident: मध्‍य प्रदेश के मुरैना से ग्वालियर जा रही एक तेज रफ्तार बस में एक हादसा घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार, बस के पीछे के दोनों पहिये अचानक बाहर निकल गए, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। आपको बता दें कि इस हादसे में कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य 6 यात्रियों को चोटें आईं हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846443311042646240

publive-imagepublive-image

बस ने खो दिया नियंत्रण (Morena Gwalior Bus accident)

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां बस की रफ्तार ने दुर्घटना को और भी गंभीर बना दिया। eyewitnesses के मुताबिक, बस के पहिये निकलने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यात्री चीख-पुकार मचाने लगे। स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक तुरंत मदद के लिए दौड़े और राहत कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें- World Food Day: घर में बचे खाने को फेंकने की जगह बनाएं टेस्टी पकवान; चावल के पकौड़े, बची दाल-सब्जी से ऐसे बनाएं व्यंजन

publive-image

घायलों को कराया भर्ती (Morena Gwalior Bus accident)

publive-image

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति की जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस के चालक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें- भिखारियों को रुपए की जगह दिए जाएंगे कूपन: कलेक्‍टर ने शुरू की अनूठी पहल, क्‍या है इसकी वजह, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article