हाइलाइट्स
-
इंदौर के 4 कपड़ा व्यापारियों की महाराष्ट्र में मौत
-
तेज ट्रक की चपेट में आई कार के उड़ परखच्चे
-
अमरावती वर्धा मार्ग के बीच लातूर में हुआ हादसा
MP News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में इंदौर के चार व्यापारियों की मौत हो गई. दरअसल इंदौर निवासी 4 व्यापारियों की एसयूवी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में इंदौर के रहने वाले 4 चार कपड़ा व्यापारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
निलंगा की ओर जा रही थी एसयूवी
पुलिस के अनुसार चारों कपड़ा व्यापारी अपनी कार से निलंगा-उदगीर रोड से होते हुए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. सभी मृतक कपड़ा व्यापारी इंदौर के रहने वाले हैं. घटना आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुई है.
कार के उड़े परखच्चे
ट्रक निलंगा से देवनी की ओर जा रहा था। तभी एसयूवी दूसरी तरफ से आ रही थी. तभी दोनों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों की पहचान संजय जैन, राजीव जैन, सचिन उर्फ दीपक कुमार जैन और संतोष जैन के रूप में की गई है. सभी की उम्र 40 के आस-पास थी.
यह भी पढ़ें : Railway News: Bilaspur मंडल में Connectivity के लिए चौथी लाइन पर काम, Train Canceled, देवी दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त
ट्रक चालक मौके से फरार
पुलिस ने बताया घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कपड़ा व्यापारी काम से सिलसिले में लातूर आए हुए थे. देवनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है . फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.