Road Accident: सड़क हादसों में जान बचाने वालों को मिलेगा बड़ा इनाम, 25 हजार रुपये देगी सरकार

Road Accident: सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी। अब जान बचाने वाले लोगों को 25000 रुपये देगी सरकार

Road Accident

Road Accident

Road Accident: सड़क हादसों के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सरकार सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वालों को दी जाने वाली इनाम राशि को बढ़ाने की घोषणा की है।

अब दुर्घटना पीड़ित को समय पर अस्पताल पहुंचाने पर मिलने वाली इनाम राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी जाएगी। फिलहाल में ऐसा करने वालों को 5,000 रुपये का इनाम दिया जाता है। इस बदलाव के बाद इनाम राशि वर्तमान राशि से पांच गुना बढ़ जाएगी।

जागरुकता बढ़ाने के नए तरीके अपनाएगी सरकार

देश में अच्छे राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के बढ़ते नेटवर्क के साथ ही सरकार इस बात से भी चिंतित है कि सड़क दुर्घटनाओं की दर भी बढ़ रही है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार अब सड़क सुरक्षा, जागरूकता और सख्ती के लिए नए उपाय आजमाने जा रही है।

इसी प्रयास में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों के लिए प्रोत्साहन राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने जा रहा है।

इसके अलावा आयोग ऐसे जागरूक लोगों को भी तैयार करने की योजना बना रहा है जो सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों की सूचना तुरंत यातायात पुलिस को देंगे।

सड़क दुर्घटनाओं में हर दिन जा रही 474 लोगों की जान

कोविड, किसी दंगे या युद्ध से होने वाली मौतों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मौतें होती हैं। साल 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख 80 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिनमें से 66 प्रतिशत लोग 18 से 34 वर्ष की आयु वर्ग के होंगे। अगर उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो पचास हजार लोगों की जान नहीं जाती।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेंगे 25,000 रुपये

वर्तमान में सरकार सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है, लेकिन हाल ही में हुई एक बैठक में उसने अधिकारियों से इस राशि को बढ़ाकर 25,000 रुपये करने को कहा।

इसके साथ ही सरकार ऐसी व्यवस्था पर विचार कर रही है, जहां अगर कोई व्यक्ति सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहन की फोटो उसके नंबर के साथ भेजता है और उस वाहन का चालान कटता है तो चालान राशि का दस प्रतिशत जानकारी देने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। इससे लोग सक्रिय और जागरूक बनेंगे।

स्कूल में गलत प्रवेश और निकास के कारण दस हजार बच्चों की मौत

कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि इस साल सड़क किनारे स्थित स्कूलों में प्रवेश और निकास की अनुचित व्यवस्था के कारण हुई दुर्घटनाओं में दस हजार बच्चों की जान चली गई। यह बहुत चिंताजनक है।

ऐसे स्कूलों के सामने की सड़क अच्छी तरह से डिजाइन की जानी चाहिए और वहां फुटओवर ब्रिज भी होने चाहिए। इसके लिए राज्य सरकारों को अपने बजट में इस व्यवस्था के लिए 1000-2000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने को कहा गया है। सांसद या विधायक निधि भी इस पर खर्च की जानी चाहिए।

CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ की बस का तेलंगाना में एक्सीडेंट, हादसे में 4 लोगों की मौत, 17 घायल

Bus Accident

छत्तीसगढ़ की एक बस का तेलंगाना के सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस

सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार 10 जनवरी सुबह एक निजी ट्रैवल्स बस एक लॉरी से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 17 अन्य लोग घायल हो गए।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब निजी बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर मजदूर थे। जो काम के लिए हैदराबाद जा रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article