Road Accident: भीषण सड़क हादसा, एसयूवी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत, छह घायल

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, एसयूवी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत, छह घायलRoad Accident: Heavy road accident, SUV and truck collided, four people killed, six injured

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, एसयूवी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत, छह घायल

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार तड़के एक एसयूवी और ट्रक के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। चोरहाटा पुलिस थाने के निरीक्षक वीवी तिवारी ने बताया कि हादसा एनएच-30 पर किटवरिया बाईपास पर हुआ। मृतकों में दो किशोर शामिल हैं। तिवारी ने कहा,जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर बाईपास रोड पर एसयूवी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त एसयूवी में चालक सहित कुल 14 लोग सवार थे। वहीं हादसे में 13 वर्षीय लड़की और 14 वर्षीय लड़के सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
टक्कर के कारण एसयूवी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग गंगा नदी में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे और वहां से वापस मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित छह घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article