Road Accident: एंबुलेंस और बाइक में भीषण भिड़ंत, मां-बेटे की मौत

Road Accident: एंबुलेंस और बाइक में भीषण भिड़ंत, मां-बेटे की मौत Road Accident: Ambulance and bike collide, mother-son killed

Sambhal Accident: संभल में सड़क हादसा, रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत, दर्जनों घायल

मथुरा। जिले के मांट तहसील क्षेत्र में नौहझील-मांट मार्ग पर एक एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस सवार को गिरफ्तार कर लिया है।नौहझील थाना प्रभारी प्रशांत त्यागी ने मंगलवार को बताया, ‘‘सोमवार को आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी मां लीलावती को साथ लेकर बाइक से नौहझील की तरफ से मांट की ओर जा रहा था। मांट की तरफ से आ रही एंबुलेंस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।’’उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हो गए।

एंबुलेंस चालक टक्कर मारने के बाद भागने लगा तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजे गए मां और बेटे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।इस बीच, ग्रामीणों ने पुलिस के समय पर न पहुंचने की शिकायत करते हुए नौहझील-मांट मार्ग पर जाम लगा दिया। समझाने के बाद ग्रामीण वहां से हट गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article