Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, तीन लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल, मरीजों को ले जा रही थी अस्पताल

Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, तीन लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल, मरीजों को ले जा रही थी अस्पताल road-accident-a-speeding-ambulance-collided-with-a-parked-truck-three-people-died-on-the-spot-three-injured-were-taking-patients-to-the-hospital

Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, तीन लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल, मरीजों को ले जा रही थी अस्पताल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पनागर के पास एक एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पनागर पुलिस थाने के प्रभारी आर के सोनी ने बताया कि बुधवार देर रात एक बजे एंबुलेंस (जननी एक्सप्रेस वैन) राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धन्नू यादव (30), पूनिया बाई (21) और छोटू कोल (22) के रूप में की गई है। सोनी ने कहा कि हादसे के वक्त एंबुलेंस उमरिया जिले से गर्भवती महिला रेखा बाई और उसके परिवार के सदस्यों को लेकर जबलपुर के एक अस्पताल जा रही थी। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल रेखा सहित तीनों लोगों को जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने वाले ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article