Road Accident: कार-ट्रक टक्कर में भीषण टक्कर, तीन महिलाओं की मौत

Road Accident: कार-ट्रक टक्कर में भीषण टक्कर, तीन महिलाओं की मौत Road Accident: A horrific collision in a car-truck collision, three women killed

Road Accident: कार-ट्रक टक्कर में भीषण टक्कर, तीन महिलाओं की मौत

भुज। गुजरात के कच्छ जिले के भुज कस्बे के समीप बृहस्पतिवार तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई। यह दुर्घटना मनकुवा-सुखपार मार्ग पर उस समय हुई जब महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम से कार से लौट रही थीं। मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई पी जडेजा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटनास्थल से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि प्रमिलाबेन वर्सानी (45), शीलू वर्सानी (25), सविता हिरानी (45) भरासर गांव की रहनेवाली थीं और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कार चला रहीं महिला इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article