रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बुधवार सुबह एक बस के खड़े ट्रक में टकरा जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि हादसा तुकुरी गांव के पास सुबह करीब पांच बजे हुआ जब निजी बस मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में एक बस यात्री और उसके चालक की मौत हो गयी जबकि 25 यात्री घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में आठ यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामूली रुप से घायल लोगों का गंगेव के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक यह बस अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर यूपी के प्रयागराज के लिए जा रही थी।
एमपी में मौसम ने अचानक ली करवट: 48 घंटे में 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 10 जिलों में गिरा मावठा
MP Weather Update: एमपी में मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मावठा गिरा।...