बुलंदशहर में RLD नेता की हार्ट अटैक से मौत, चौंकाने वाला वीडियो सामने आया
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमित चौधरी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अमित चौधरी रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार वह प्लॉट के सामने खड़े हुए थे और देखते ही देखते हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। पहले उन्हें चक्कर आने शुरू हुए। उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की लेकिन फिर वह अचानक नीचे गिर गए। मौके पर कई लोग दौड़कर पहुंचने और उन्हें उठाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।