पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को जोरदार झटका लगा है. पार्टी के उपाध्यक्ष रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता और आम जनों ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें।
Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Raghuvansh Prasad Singh resigns from the party.
He is currently admitted at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi. (File pic) pic.twitter.com/rlOxUDfvUU
— ANI (@ANI) September 10, 2020
गौरतलब है कि पूर्व सांसद रामा सिंह को आरेजेडी में लाए जाने की चर्चा के बाद से ही रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की थी. इन सब के लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रघुवंश सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया था।
तेज प्रताप ने कहा था कि एक लोटा पानी समुद्र से निकल जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप के इस बयान से रघुवंश प्रसाद सिंह काफी काफी क्षुब्ध थे और अपमानित महसूस कर रहे थे।