Riya Kumari Murder Case: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से सामने आ रही है जहां पर यूट्यूबर और एक्ट्रेस रिया कुमारी के हत्याकांड (Riya Kumari Murder Case) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें रिया कुमारी के बहुत करीबी शख्स पति प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) ने साजिश रच मौत के घाट उतारा था।
जानें क्या है पुलिस का खुलासा
आपको बताते चलें कि, झारखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने बताया कि, रिया के पति प्रकाश कुमार ने ही कथित रूप से उसकी हत्या की है. आरोप के मुताबिक, प्रकाश ने रॉबरी की घटना बताकर पुलिस को गुमराह किया. पुलिस की पूछताछ में वो बार-बार अपने बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ और मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में मदद मिली। बताया जा रहा है कि, रिया कुमारी हत्याकांड के मामले में जब प्रकाश से कई चरणों की पूछताछ की गई तो पाया गया कि उसके बयानों में अंतर था. इसके बाद पुलिस ने आज (गुरुवार को) सुबह प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पति करता था प्रताड़ित
आपको बताते चलें कि, पुलिस अधिकारी ने कहा था कि रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया, झारखंड बेस्ड एक एक्ट्रेस और यूट्यूबर थीं. हावड़ा जिले में लूटपाट के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, उनके पति प्रकाश सिंह रिया को परेशान करता था। उसको मारती-पीटता भी था. उसने रिया कुमारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।