मुबंई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर जमानत नहीं मिली। रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक जेल मेें ही रहेगी। रिया चक्रवर्ती के साथ साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत सभी 6 आरोपियों को भी जमानत नहीें मिल सकी। माना जा रहा है कि अब रिया चक्रवर्ती और सभी 6 आरोपियों के जमानत के लिए वकील हाईकोर्ट में अर्जी देंगे।
ये है मामला
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 8 सितंबर को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सायन अस्पताल ले जाया गया था और उनका मेडिकल कराया गया था। मेडिकल कराए जाने के बाद उन्हें फिर एनसीबी दफ्तर लाया गया था।
याचिका खारिज कर जेल दिया था
एनसीबी दफ्तर से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। इसपर लंबी सुनवाई चली थी। बाद में अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल दिया था।