Rivaba Jadeja vs Naynaba: अब जडेजा की बहन नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा पर लगाया आरोप ! बढ़ रहा जडेजा परिवार का द्वंद

Rivaba Jadeja vs Naynaba: अब जडेजा की बहन नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा पर लगाया आरोप ! बढ़ रहा जडेजा परिवार का द्वंद

Rivaba Jadeja vs Naynaba: गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन बाकी है वही पर प्रतिद्विंदियों में घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार भी इस चुनाव में शामिल हो गया है। जिसे लेकर भाभी और ननद के घमासान में नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा पर आरोप लगाया है।

जानें भाभी से क्या बोली ननद

यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नयनाबा ने कहा कि कांग्रेस ने आगामी चुनावों के प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए रीवाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है इसलिए इसे बाल श्रम का जघन्य अपराध माना जाएगा. नयनाबा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामलें में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। नयनाबा ने अपनी भाभी की ओर यह भी इंगित करते हुए कहा कि चुनाव के फॉर्म में उनकी भाभी का नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी है. उन्होंनें बस जडेजा का उपनाम प्रयोग करने के लिए अपने नाम के साथ ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम रखा है. नयनाबा ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के छ: सालों में रिवाबा को इतना भी समय नहीं मिला कि वह अपने नाम में सुधार कर सके।

नहीं जीत पाएगी भाभी रिवाबा

यहां पर आपको बताते चलें कि, भारतीय ऑल राउंडर की पत्नी बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी हैं  तो वहीं उनकी बहन विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर उत्तर जामनगर की सीट पर लड़ रहीं है. नयनाबा ने अपनी जीत पर दावा करते हुए कहा कि रिवाबा जडेजा के जीतने के मौके इसलिए कम हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी है और जामनगर के लोग एक स्थानीय नेता चाहते हैं जो उनके लिए काम कर सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article