Rivaba Jadeja Road Show: गुजरात विधानसभा चुनाव को जहां पर कुछ दिन ही शेष बचे है वहीं पर इस बार के चुनाव में टीम इंडिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा का नाम भी सामने आ रहा है। जहां पर भाजपा की ओर से रिवाबा खड़ी हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान क्रिकेटर जडेजा की जर्सी वाली तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है।
चुनाव के लिए रोड शो के पोस्टर से बवाल
आपको बताते चलें कि, चुनाव प्रचार के लिए रिवाबा रोड शो करने वाली थीं, जिसके लिए उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें रवींद्र जडेजा की भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने फोटो का इस्तेमाल किया जिसे देख फैंस का गुस्सा बढ़ गया और जमकर आलोचना की। यहां पर तस्वीर की बात की जाए तो, रिवाबा के रोड शो का पूरा मैप, पीएम मोदी के साथ अमित शाह की तस्वीर और जडेजा की भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में फोटो है।
यूजर्स ने किए ये कमेंट्स
आपको बताते चलें कि, यहां पर इस पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स ने जमकर कमेंट किए है जिसमें एक ने लिखा,” मैम आप राजनीति कर रही है अच्छी बात है और साथ मे सर रविन्द्र जडेजा का फोटो भी लगाए है यह भी अच्छा है पर आप सर जडेजा का इंडियन क्रिकेटर जर्सी में फ़ोटो लगाए हैं ये गलत है, बाकी आप समझदार है.’ वहीं पर दूसरे यूजर ने लिखा कि, ,”इस जर्सी का उपयोग क्यों? मैं जडेजा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और आपको चुनाव जीतते हुए देखना चाहता हूं लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है. राजनीतिक प्रचार के लिए कोई भारतीय जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता.”
इस दिन होने है चुनाव
आपको बताते चलें कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है वही अंतिम चरण की 5 दिसंबर को जाने वाली है जिसके नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए गए है।