Rivaba Jadeja- Naynaba: गुजरात में होने वाले चुनाव कार्यक्रम के जहां पर दो दिन ही बचे है वहीं पर उम्मीदवारों के बीच जुबानी लड़ाई देखने के लिए मिल रही है यहां पर भाजपा प्रत्याशी रिवाबा के खिलाफ ननद नयनाबा के विवादित बयान आते रहते है वहीं पर अब क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का बयान सामने आया है जहां पर बहू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जनता से रिवाबा जडेजा को वोट न देने की अपील की है. उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।
भाजपा ने रिवाबा को जामनगर से दिया टिकट
आपको बताते चलें कि, जामनगर से भाजपा प्रत्याशी रिवाबा को प्रत्याशी बनाया गया है वहीं तो वे भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी है। बताते चलें कि, ननद नयनाबा ने रिवाबा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। यहां पर नयनाबा कांग्रेस पार्टी की सदस्य होने के साथ ही बतौर स्टार प्रचारक कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जामनगर सीट पर वोट मांग रही हैं। इससे पहले ही रिवाबा पर नयनाबा के कई आरोप-प्रत्यारोप सामने आ चुके है। हालांकि नयनाबा ने कहा कि चुनाव से इतर उनके घर पर उनके रिश्ते सामान्य हैं।
नयनाबा ने रिवाबा से किया सवाल
यहां पर नयनाबा ने रिवाबा से सवाल करते हुए कहा कि, ह उत्तर जामनगर की जनता से से खुद को वोट देने की अपील कैसे कर सकती हैं. नयनाबा ने कहा कि रिवाबा राजकोट पश्चिम विधानसभा की सीट की वोटर हैं, लेकिन वह जामनगर उत्तर से चुनाव कैसे लड़ सकती हैं. रिवाबा खुद को भी अपना वोट नहीं दे पाएंगी तो दूसरे लोगों से वह स्वयं को वोट देने की उम्मीद कैसे रख सकती हैं। आपको बताते चलें कि, गुजरात चुनाव का पहला चरण 1 दिसंबर को होने वाला है।