गुजरात ।Gujarat Assembly Election Result 2022 Live इस वक्त की बड़ी खबर जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North seat) से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को लेकर सामने आ रही है जहां पर प्रत्याशी रिवाबा अपनी सीट से आगे चल रही है जिनके पहले कुछ घंटों में नतीजे साफ नहीं थे।
इन प्रत्याशियों से है टक्कर
आपको बताते चलें कि, इस सीट पर रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा (Bipendra Singh Jadeja) से चल रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने करसन कर्मूर (Karsan Karmur) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट की बात की जाए तो यहां बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी जीत हासिल करते हैं। यहां पर इस बार आप पार्टी की एंट्री से मुकाबला तगड़ा है।
ननद ने नहीं जीतने की, की थी अपील
आपको बताते चलें कि, रवींद्र जडेजा की बहन और रिवाबा की ननद नैना ने अपनी भाभी के खिलाफ विरोध किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने इस सीट से रिवाबा को उम्मीदवारी देकर बहुत बड़ी गलती की है. रिवाबा सेलेब्रिटी हो सकती हैं, लेकिन उन्हें अनुभव नहीं है इसलिए बीजेपी की हार होगी। जिसके बाद से उनको हराने के बयान नैना के आ चुके है।