Rishikesh-Badrinath Highway Road Accindent: शादी का समान लेकर जा रहे थे चमोली, दर्दनाक 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड। सड़क हादसों की घटनाओं की कई खबरे सामने आती रहती है वहीं पर हाल ही में उतराखंड के टिहरी (Tehri) से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है जहां पर ऋषिकेश (Rishikesh)-श्रीनगर (Srinagar) हाईवे-58 (NH-58) पर कार के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे-58 पर तोता घाटी से सफेद पहाड़ से सामने आया है जहां पर 300 से 400 मीटर गहरी खाई में कार के अनियंत्रित होकर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, सड़क हादसे में पांचों मृतक शादी का समान लेकर चमोली जा रहे थे जहां पर घटनास्थल पर अचानक कार के 300 से 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सभी मृतक चमोली के रहने वाले थे।
पुलिस मौके पर पहुंची
आपको बताते चलें कि, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा जिसके बाद अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। कार सवारों को खाई से बाहर निकलने का काम लगातार जारी है।
0 Comments