Rishi Kapoor: आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘‘शर्माजी नमकीन’’ Rishi Kapoor के निर्माताओं ने कपूर की 69वीं सप्ताह की जयंती पर फिल्म का...

Rishi Kapoor: आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘‘शर्माजी नमकीन’’ Rishi Kapoor के निर्माताओं ने कपूर की 69वीं सप्ताह की जयंती पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। कपूर का दक्षिण मुंबई में एच एन रिलायंस अस्पताल में ल्यूकेमिया से दो साल लंबी जंग के बाद 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था।

कपूर की आखिरी फिल्म ‘‘शर्माजी नमकीन’’ का प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म निर्माता हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे की मैकगफिन पिक्चर्स के Rishi Kapoor साथ मिलकर किया है। अख्तर ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए किया जिसमें कपूर ने ऐनक लगा रखी है, स्वेटर और मफलर पहन रखा है तथा अपने हाथ में एक सूटकेस लिया हुआ है।

टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें एक बहुत खास फिल्म शर्माजी नमकीन Rishi Kapoor का पोस्टर जारी करते हुए गर्व हो रहा है जिसमें हिंदी फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेताओं में से एक श्री ऋषि कपूर ने अभिनय किया जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखेंगे।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article