Neeraj Chopra: आज नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीते तो ऋषभ पंत फैंस को देंगे लाखों का इनाम, 10 लोगों को हवाई टिकट फ्री

Neeraj Chopra: आज नीरज चोपड़ा फाइनल मैच खेलेंगे. इस दौरान सभी की नजरें उनपर होंगी. देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीदें हैं

Neeraj Chopra: आज नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीते तो ऋषभ पंत फैंस को देंगे लाखों का इनाम, 10 लोगों को हवाई टिकट फ्री

Neeraj Chopra: आज नीरज चोपड़ा फाइनल मैच खेलेंगे. इस दौरान सभी की नजरें उनपर होंगी. देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीदें हैं. इसी बीच क्रिकेटर रिषभ पंत ने फैंस के लिए एक डील रखी है. बता दें नीरज ने क्वालीफायर राउंड में 89.94 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है. रिषभ पंत के इस अजीबोगरीब लक्‍की ड्रॉ ऑफर में लाखों का इनाम और फ्री हवाई यात्रा की टिकट भी देंगे.

https://twitter.com/RishabhPant17/status/1820997196864434676

दरअसल, ऋषभ पंत के एक्‍स अकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो वह उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये देंगे, जो लाइक करेगा और कमेंट को ट्वीट करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शीर्ष 10 लोगों को फ्लाइट टिकट भी मिलेंगे. इस चौंकाने वाले पोस्‍ट से हर कोई हैरान है. माना जा रहा है कि ऋषभ पंत का एक्‍स अकाउंट हैक हो गया है.

टीम इंडिया श्रीलंका से सीरीज हारी

बता दें कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं. सीरीज बुधवार को समाप्त हो गई हालांकि उन्‍हें पहले दो मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. तीसरे मैच में पंत को मौका मिला था. हालांकि रिषभ पंत इस मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. रिषभ पंत ने इस मैच में 6 रन ही बनाए. भारत भी तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से हार गया.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article