Rishabh Pant Health: रिषभ पंत का MRI रिपोर्ट आया सामने, जानें क्या कहा डॉक्टरों ने

Rishabh Pant Health: रिषभ पंत का MRI रिपोर्ट आया सामने, जानें क्या कहा डॉक्टरों ने

Rishabh Pant Health: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार के हादसे के बाद ऋषभ पंत के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के MRI रिपोर्ट के नतीजे आ चुके है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी MRI रिपोर्ट 'सामान्य' आई हैं।

ESPNcricinfo के अनुसार, ऋषभ पंत के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी का MRI रिपोर्ट सामान्य आया है। वहीं पंत ने चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और खरोंच के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी कराई है। वहीं बता दें कि दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटनों का MRI स्कैन शनिवार को किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पंत की कार रोड बैरियर से टकरा गई थी। जिसके बाद कार में आग लग गई था। हालांकि हादसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत बाल-बाल बच गए। कार में अकेले पंत के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें व्हील पर झपकी आ गई थी।

publive-image

एम्बुलेंस बुलाने वाले ड्राइवर को सम्मानित करेंगे डीजीपी

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को सबसे पहले हरियाणा रोडवेज के एक बस ड्राइवर सुशील कुमार ने देखा था। उन्होंने ही पंत को कार से निकालने में मदद की थी और एम्बुलेंस को बुलाकर पंत को अस्पताल भिजवाया। सुशील ने बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने ही बताया था कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। अब सुशील कुमार को उत्तराखंड के डीजीपी सम्मानित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article