Rishabh Pant Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। जिससे जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर उनकी हालात गंभीर खतरे से बाहर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि, उनकी कार रुड़की लौटते समय रेलिंग से टकरा गई और हादसा हो गया।
बीसीसीआई ने दिया अपडेट
यहां पर क्रिकेटर की दुर्घटना को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह का बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, पंत के माथे पर दो चोटें आईं हैं। घुटने का लिगामेंट टूटा है। दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट पहुंची हैं। एमआरआई के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा। हम लगातार मेडिकल टीम और उनकी फैमिली के संपर्क में हैं। इस मुश्किल समय में हम पंत को हरसंभव मेडिकल ट्रीटमेंट और मदद देंगे। बता दें कि, दुर्घटना की खबर सुनते ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कमान संभाल ली है. ऋषभ का स्कैन करवाया गया है और भी कई तरह की मेडिकल जांच की गई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कहीं भी फ्रैक्चर नहीं हुआ है. पीठ पर जलने के निशान पड़ गए हैं और माथे पर चोट आई है. पंत की दाहिनी आंख के ऊपर घाव लगा है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।
मां से मिलने जा रहे थे घर
यहां पर बताया जा रहा है कि, ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे जहां पर बताया जा रहा है कि, अचानक झपकी लगने से वे भीषण हादसे की चपेट में आ गए । यहां पर नकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। आपको बताते चले कि, पंत के कार से बाहर निकलने के बाद उनकी कार धूं-धूं करके जलने लगी थी।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चले कि, हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर हुआ है जहां पर गंभीर घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं पर बताया जा रहा है कि, ऋषभ कार में घायल हो गए थे जिन्हें कार का शीशा तोड़कर उन्हें समय रहते बाहर निकाला गया। जिसके बाद कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि, हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे।ऋषभ को दिल्ली रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर ने जैसा बताया
इस घटना पर डॉक्टरों ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि, उनके माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।
सीएम धामी ने दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। उन्हे आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
यहां देखें