Rishabh Pant: सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट, अपने करियर को लेकर कह दी बड़ी बात

Rishabh Pant: सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट, अपने करियर को लेकर कह दी बड़ी बात Rishabh Pant: Rishabh Pant did the first tweet after surgery, said a big thing about his career

Rishabh Pant: सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट, अपने करियर को लेकर कह दी बड़ी बात

Rishabh Pant: पिछले साल दिसंबर में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीन सफल सर्जरी के बाद ठीक हो रहे है। हादसे के बाद पहली बार ऋषभ पंत सामने आए है। उन्होंने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अपने आने वाले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ट्विटर पर पंत ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई, फैन्स, सरकारी अथॉरिटी को भी पंत ने धन्यवाद कहा है और उनका कहना है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।

ऋषभ पंत ने लिखा, 'मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद।'

पंत ने आगे लिखा, 'अपने दिल की गहराई से मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीममेट्स, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।'

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। पंत अपनी मर्सिडीज कार से रुड़की जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि वह बच गए। हालांकि उनको काफी चोटें आई थी। हादसे के बाद ऋषभ पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज हुआ था। फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उनके घुटने के लिगामेंट की सर्जरी हुई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article